Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलपरस के जंगल में शनिवार को हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग में एक वर्दीधारी नक्सली की शव, 01 स्टेनगन, विस्फोटक सहित नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।
कांकेर एसपी आईके एलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि जवान आज शनिवार को कोयलीबेड़ा के चिलपरस की ओर सर्चिंग अभियान में रवाना हुए थे। अभियान के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली ढेर हो गया है।
उल्लेखनीय है कि बीजापुर जिले में भी शुक्रवार देर शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने मारे गए नक्सलियों के शव समेत हथियार और विस्फोटक बरामद कर जवानों ने नक्सलियों का कैंप ध्वस्त कर दिया है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |