Since: 23-09-2009
छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा आज आधिकारिक तौर पर चुनावों की घोषणा हो गई है। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते देख छिंदवाड़ा में प्रचार प्रसार जोर पकड़ रहा है। संसदीय क्षेत्र में सांसद नकुलनाथ के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विभिन्न क्षेत्र का दौरा कर जनसभा कर रहे हैं। उनकी धर्मपत्नी प्रिया नाथ भी जनता के बीच पहुंचकर लोकसभा चुनाव को लेकर आशीर्वाद मांग रही हैं।
मार्च के आखिरी सप्ताह में पूर्व सांसद अलका नाथ पहुंचेंगी छिंदवाड़ा
कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देने की अपील कर रहे हैं। नकुलनाथ के प्रचार से समझा जा सकता है कि पूरा परिवार लोकसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतर गया है। मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में नकुलनाथ की मां अलकानाथ भी छिंदवाड़ा पहुंचने वाली हैंं। इसी के साथ नकुलनाथ कि धर्मपत्नी प्रियानाथ भी चुनावों के नजदीक आते ही तैयारियों में जुट गई है। वह लगातार जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में पहुंचकर महिलाओं के साथ बैठक कर अपने पति नकुलनाथ के लिए जनता से अपना आशीर्वाद मांग रही है।
MadhyaBharat
16 March 2024
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|