प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज \'प्रगति\'\' वीडियो कॉन्फ्रेंस में राज्यों के मुख्य सचिवों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विषय पर चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा करते हुए मुख्य सचिवों से कहा कि राज्यों और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को घर मिल सके, इसके लिये राज्यों में मॉनीटरिंग की व्यवस्था की जाये। सभी राज्य नई टेक्नालॉजी का इस्तेमाल करें, जिससे क्वालिटी ऑफ लाइफ में बदलाव आ सके।