ग्वालियर जिले को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय न्यास पुरस्कार
ग्वालियर जिले को निःशक्त जन-कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सामाजिक न्याय मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय न्यास द्वारा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। नई दिल्ली में केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री मुकुल वासनिक ने ग्वालियर कलेक्टर पी नरहरि को राष्ट्रीय न्यास पुरस्कार-2012 दिया। ग्वालियर जिले की ‘‘लोकल लेवल कमेटी’’ के अध्यक्ष की हैसियत से श्री नरहरि ने पुरस्कार प्राप्त किया।पुरस्कार समारोह में राष्ट्रीय न्यास की अध्यक्ष पूनम नटराजन तथा समाज-सेवा के क्षेत्र में काम कर रही देश की जानी-मानी हस्तियों सहित सामाजिक न्याय मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे। ग्वालियर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष कुमार गुप्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।ग्वालियर जिले की लोकल लेवल कमेटी निःशक्त जन कल्याण कार्यक्रम के क्रियान्वयन में इस साल देश भर की 624 कमेटियों में अव्वल रही। खासकर ऑटिज्म, सेरीब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता और बहु विकलांगता से ग्रसित जिले के निःशक्त जन को पिछले आठ माह में लाभान्वित किया गया है। साथ ही ऐसे निःशक्त बच्चों को लीगल गार्जियनशिप भी दिलवाई गयी है। निःशक्त बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए अभिभावक संघों का गठन भी जिले में हुआ है। इस श्रेणी के लगभग 1000 निःशक्त जन को 500 रुपए की मासिक सहायता राज्य सरकार की योजना में मंजूर की गई है।स्पर्श अभियान में वृहद स्तर पर किये गये सर्वेक्षण में 12 हजार 455 निःशक्तजन चिन्हित किए गए थे। इनमें से राष्ट्रीय न्यास द्वारा अधिसूचित श्रेणियों के 1760 निःशक्तजन को चयनित कर लाभान्वित करवाया गया है।