चार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

 

8 लाख के इनामी कमांडर को भी पकड़ा 

कांकेर जिला पुलिस व बीएसएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार को चार नक्सलियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। अंतागढ़ के हेटारकसा में बैजनाथ उर्फ प्रदीप कड़ियाम व नरसिंह को पकड़ा।

बैजनाथ पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित है, जो नक्सलियों के लड़ाके दलम का प्लाटून नंबर-5 का कमांडर है। वहीं 2 लाख का इनामी नरसिंह एलओएस का कमांडर बताया जा रहा है।

दोनों करीब 10 साल से नक्सलियों के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं। जवानों ने रावघाट इलाके में भी दो नक्सलियों सोमा बाई व ईशरू दुग्गा को गिरफ्तार किया है।