किसी और पार्टी में जायेंगे अमर सिंह
amar singh

 

नई दिल्ली में  समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित अमर सिंह ने  कहा है कि वह दूसरी पार्टी में शामिल होने के लिए अच्छा अवसर देख रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘‘मैं तैयार हूं, अच्छे अवसर का इंतजार कर रहा हूं। अगर एेसा होता है तो उस पर विचार करने में खुशी होगी।’’  वह अपने भविष्य की योजना पर बात कर रहे थे।  

 राज्यसभा सचिवालय ने अमर सिंह को सपा से निष्कासित होने के बाद असंबद्ध सदस्य घोषित कर रखा है।  जब उनसे पूछा गया कि अच्छे अवसर से उनका क्या मतलब है तो उन्होंने कहा कि यह जल्दबाजी वाला फैसला नहीं होगा और वह अपने पुराने अनुभव को ध्यान में रखते हुए ही फैसला लेंगे।

उन्होंने बताया कि उन्हें दो बार समाजवादी पार्टी से निष्कासित किया गया है अब वह भविष्य में इस पार्टी में नहीं लौटेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राज्यसभा से इस्तीफा देंगे तो उनका कहना था, ‘‘मैं क्यों इस्तीफा दूं। मुझे मुलायम सिंह यादव ने टिकट दिया था। अगर वह पार्टी अध्यक्ष रहते हुए मुझे एेसा करने को कहते तो मैें खुशी-खुशी एेसा कर देता।’’ उन्होंने साफ किया है कि वह राज्य सभा के सदस्य बने रहेंगे।