उज्जैन में क्षिप्रा को प्रदूषण मुक्त करने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता नूरी खान ने आज अनूठा प्रदर्शन किया। उन्होंने ट्यूब और बांस से क्षिप्रा के बीच में एक मंच बनाया और अकेले ही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गई। पुलिस और प्रशासन ने दोपहर में उन्हें मनाने का प्रयास किया, लेकिन वे अब तक बीच नदी में बैठी हुई हैं।
नूरी खान आज तड़के चार बजे राम घाट पर अपने साथियों के साथ पहुंची और वे बीच नदी में जाकर अकेले ही भूख हड़ताल पर बैठ गई। नूरी खान ने इसके लिए अपने सामाजिक संगठन के माध्यम से यह आंदोलन शुरू किया है। नूरी खान ने प्रदेश टुडे को भेजे कुछ फोटो के माध्यम से यह बताया कि क्षिप्रा नदी में कई गंदे नाले मिल रहे हैं। शहर की सारी गंदगी पवित्र क्षिप्रा नदी में मिल रही है। उधर दोपहर में पुलिस की टीम बोट से नूरी खान तक पहुंची। उनके मंच का चारों तरफ चक्कर लगाने के बाद पुलिस अफसरों ने उनसे भूख हड़ताल समाप्त करने का कहा, फिलहाल नूरी खान का बीच नदी में अनशन जारी है।