बाबूलाल रिमांड पर,पीएमओ भी जांच के दायरे में
 आईएएस बाबूलाल अग्रवाल

 

डेढ़ करोड़ की रिश्वत देने के मामले में फंसे आईएएस बाबूलाल अग्रवाल, उनके साले आनंद अग्रवाल और दलाल भगवान सिंह की सीबीआई रिमांड तीन दिन और बढ़ गई है। इसके साथ ही जांच के दायरे में प्रधानमंत्री कार्यालय को रखकर उस अधिकारी की तलाश की जा रही है, जिनसे इन दलालों के लगातार संपर्क रहे। सीबीआई ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में तीनों को शनिवार को पेश किया।

कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि मामले की जांच अभी संवदेनशील स्थिति में है और हवाला के लिंक का पता लगाना अभी बाकी है। वह जांच कर रहे हैं कि मामले में और कौन अधिकारी लिप्त हैं। विशेष सीबीआई जज वीरेंद्र कुमार गोयल के समक्ष सीबीआई ने तर्क दिया कि खुद को पीएमओ से संबंध होने का दावा करने वाले सैयद बुरहानुद्दीन के समक्ष अन्य आरोपियों को बैठाकर पूछताछ करना है, इसलिए इनकी हिरासत अवधि बढ़ाई जाए।

सीबीआई प्रवक्ता आरके गौर ने बताया कि तीनों आरोपियों से अभी और पूछताछ बाकी है। बताया जा रहा है कि रिश्वत कांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं, जिसका क्रॉस एक्जामिन करने के लिए तीनों आरोपियों से पूछताछ करनी है। सीबीआई ने हैदराबाद से पकड़े गए बुरहानुद्दीन और रायपुर के सराफा कारोबारियों से पूछताछ का हवाला दिया। इसके बाद कोर्ट ने रिमांड स्वीकृत कर दी।

सीबीआई के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बिचौलिया बुरहानुद्दीन के साथ बाबूलाल अग्रवाल सहित अन्य को एक साथ बिठाकर पूछताछ की जा रही है। चारों आरोपियों से सीबीआई हेडक्वार्टर में रोजाना आठ से नौ घंटे तक पूछताछ चल रही है।

आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर रायपुर में सराफा कारोबारियों से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की, उसकी रिपोर्ट भी दिल्ली कार्यालय में जमा कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सराफा कारोबारियों ने सोना देने की पुष्टि कर दी है। सीबीआई के सूत्रों की मानें तो सराफा कारोबारी से सीबीआई की टीम ने खरीदी के दस्तावेज मांगे, लेकिन कारोबारियों ने बिना बिल के ही सोना बेचा था। इसके बाद कारोबारी से सीबीआई की टीम ने सोना बेचने की लिखित में जानकारी ली है। 

सीबीआई के आला अधिकारियों ने बताया कि भगवान सिंह और बुरहानुद्दीन मिडिलमैन (दलाल) का काम करते थे। पूछताछ के बाद सीबीआई टीम दोनों के पीएमओ कनेक्शन की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि पीएमओ के कुछ अधिकारियों से दोनों लगातार संपर्क में थे।

अब उन अधिकारियों से भी सीबीआई की टीम पूछताछ कर सकती है। सीबीआई ने छापे के दौरान भगवान सिंह से 20 लाख स्र्पए नकद बरामद किए थे। रायपुर के सराफा कारोबारी सुनील सोनी और मोनू के पास से दो किलो सोना जब्त किया गया है। सीबीआई की टीम ने दिल्ली के ठिकाने से भी 19.5 लाख रूपये  जब्त किए हैं। अब तक आरोपियों से 91.9 लाख स्र्पए नकद और 3.50 किलो सोना जब्त किया जा चुका है।