मोदी को बहस की चुनौती दी अखिलेश ने
akhilesh -modi

 

 लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को विकास के मुद्दे पर बहस की चुनौती दी है। अखिलेश ने कहा कि यमुना एक्सप्रेस वे से बड़ा अगर कोई हाईवे प्रधानमंत्री ने बनाया है तो उसके बारे में भी बताएं। उन्होंने कहा मोदी देश को अपने किए गए कामों के बारे में बताएं।

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है। जनता को हमारे काम पर भरोसा है। हमने काशी को चौबीस घंटे बिजली देने का वादा पूरा किया है। प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार करते हुए अखिलेश ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव हुआ वहां क्या विकास हुआ प्रधानमंत्री को यह भी जनता को बताना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि मोदी को पांच साल का नहीं अब तक का हिसाब देना चाहिए।

अखिलेश यादव ने मोदी को निशाने पर लिया और सिलसिलेवार उन पर आरोप लगाए। अखिलेश ने कहा जनता के मुद्दे हमारे लिए महत्वपूर्ण ,यूपी को मोदी के काम का इंतजार ,जनता को हमारे काम पर भरोसा है,पीएम बताएं उन्होने कौन सा काम किया है,पीएम अपनी रैली में काम बताएं,यूपी चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण, पीएम चाहे तो किसानों का कर्ज माफ कर सकते है ,हमने काशी को 24 घंटे बिजली देने का काम किया,सपा ने किसानों का कर्ज माफ किया था ,

किस सरकार ने कितना काम किया ये बात जनता को पता होनी चाहिए, जहां चुनाव नही है वहां नोटबंदी का असर आज भी है,विकास और काम की बात पर पीएम जब चाहे बहस कर लें, केंद्र ने किसानों के लिए क्या किया, केवल यूपी के किसानो का वोट लेने के लिए बीजेपी कह रही है,एक्सप्रेस-वे बनाने का काम यूपी सरकार ने किया, केंद्र सरकार कभी इतनी बड़ी सड़क बनाई हो तो बताएं,केंद्र सरकार बताएं किस जिले में कितना काम किया,एम्स के लिए सपा सरकार में जगह उपलब्ध कराई थी।