यूपी चुनाव के लिए पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 सीटों के लिए मतदान के लिए बडी संख्या में लोग वोट डालने पहुंचे । दोपहर 3 बजे तक इन सभी सीटों पर 49.19 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
3 बजे तक अंबेडकर नगर में 54.02प्रतिशत, अमेठी में 49.75, बहराइच में 51.99 प्रतिशत, बलरामपुर में 45.22 प्रतिशत, बस्ती में 50.26 प्रतिशत, फैजाबाद में 49.60, गोंडा में 47.94, संत कबीर नगर 41.67 प्रतिशत, सरस्वती नगर 54, सिद्धार्थनगर में 47.70, सुल्तानपुर में 48.49 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
इस चुनाव में अमेठी की लड़ाई को बेहद अहम माना जा रहा है। इस सीट पर जहां राजघराने की दो रानियों के बीच टक्कर है वहीं विवादों से घिरे अखिलेश के मंत्री गायत्री प्रजापति भी शामिल हैं। इस बीच अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अमिता सिंह अपने पति और कांग्रेस सांसद संजय सिंह के साथ मतदान करने पहुंची।
वहीं रेप के आरोप झेल रहे अखिलेश के मंत्री गायत्री प्रजापति ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं बड़े अंतर से जीत रहा हूं और अखिलेश जी के नेतृत्व में फिर से सपा की सरकार बनेगी।
पांचवें चरण में 1.81 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 607 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। इनमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कई मंत्री भी शामिल हैं। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा।
सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया की मृत्यु हो जाने के कारण अंबेडकरनगर की आलापुर सीट पर मतदान पाचवें चरण के बजाय नौ मार्च को होगा। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण वाले क्षेत्र में 57.09 फीसद मतदान हुआ था। अति संवेदनशील कई क्षेत्रों में सेना ने फ्लैग मार्च भी किया है।
यूं तो पांचवें चरण का चुनाव 11 जिलों में था लेकिन, फैजाबाद की रुदौली सीट के 19 बूथ बाराबंकी जिले की सीमा में आते हैं। इस लिहाज से पांचवें चरण में 12 जिलों में मतदान हुआ ।