अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री ललिता यादव ने की समीक्षा
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने कहा है कि हज हाउस के अधूरे निर्माण कार्यों को 15 दिन में पूरा किया जाये। श्रीमती यादव की अध्यक्षता में आज सिंगारचोली स्थित हज हाउस के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।
राज्य मंत्री श्रीमती यादव ने कहा कि हज हाउस के निर्माण में जो कमियाँ और त्रुटियाँ हुई हैं उसे समय-सीमा में पूरा किया जाए। श्रीमती यादव ने हज हाउस में दो और लिफ्ट लगाने, दीवारों में पानी के रिसाव को रोकने, हज हाउस परिसर के मुख्य द्वारा निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में म.प्र. राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष श्री इनायत हुसैन कुरैशी तथा राजधानी परियोजना प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।