जर्मनी से होगा शिक्षा और उद्योग का आदान-प्रदान
 राजेन्द्र शुक्ल

 

वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, खनिज साधन तथा प्रवासी भारतीय मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल से उनके निवास पर काउंसल जरनल ऑफ द फेडरल रिपब्लिक ऑफ जर्मनी डॉ. जरगन मोरहार्ड ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने भेंट के दौरान श्री शुक्ल से शिक्षा के आदान-प्रदान के साथ प्रदेश में उद्योग लगाने के संबंध में भी चर्चा की।

मंत्री श्री शुक्ल को डॉ.मोरहार्ड ने जर्मनी में प्रदेश के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को स्नातक तथा स्नातकोत्तर की डिग्री लेने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। डॉ.मोरहार्ड ने श्री शुक्ल को बताया कि पूर्व में शिक्षा के लिए जर्मनी भाषा का ज्ञान होना जरूरी था। अब अंग्रेजी भाषा के ज्ञान से जर्मनी में डिग्री ली जा सकती है।

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल से डॉ. मोरहार्ड ने कहा कि भारत में कम्प्युटर ज्ञान के अच्छे संस्थान है| उन्होंने कहा कि जर्मनी के विद्यार्थी इसका लाभ ले सकते हैं। उन्होंने मंत्री श्री शुक्ल से यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में मीडियम स्केल के उद्योग स्थापित किये जा सकते हैं। यहाँ पर उद्योग लगाने के लिए अनुकूल वातावरण के साथ पर्याप्त सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।