मध्यप्रदेश सरकार राज्य के चार बड़े शहरों में दीनदयाल रसोई योजना शुरू करेगी। इस योजना के अंतर्गत शहरी गरीबों को पांच रुपये में भोजन की थाली मुहैया करवाई जाएगी। प्रदेश के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने बुधवार को राज्य विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते हुए यह घोषणा की।
इस बजट में वित्त वर्ष 2017-18 के लिये शहरी गरीबों के लिये पांच रुपये में भोजन के साथ ही विधवा महिलाओं के लिये पेंशन और प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने जैसी आकर्षक घोषणाएं शामिल हैं।
श्री मलैया ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती वर्ष 2017 को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का का सरकार का संकल्प है। नगरीय क्षेत्र के अति गरीबों को सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश के चुने हुए नगरों में दीनदयाल रसोई योजना लागू करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है।
इसके लिये अधोसंरचना निर्माण हेतु रूपये 10 करोड़ का बजट प्रावधान है। योजना का वित्त पोषण मुख्य रूप से कंपनियों के कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन हेतु उनसे मिलने वाले अंशदान से किया जाएगा।