अब ATM से मिलेंगे रेल के जनरल टिकट
 ATM से टिकट

 

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जनरल टिकट के लिए अब लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। अब एटीएम पर जाकर ठीक उसी तरह टिकट हासिल किया जा सकेगा, जैसे अभी हम रुपए निकालते हैं।

जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने 2016 में इस योजना पर काम शुरू किया था। अब बताया जा रहा है कि अप्रैल 2017 में इसे पूरा कर जल्द से जल्द ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए रेलवे और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीच टाईअप हुआ है। दोनों तरफ के अधिकारियों की हालिया बैठक के बाद सेंटर फॉर रेलवे इम्फोर्मेशन सिस्टम यानी क्रिस ने सॉफ्टवेयर बनाना शुरू कर दिया है।

अधिकारियों के पास इस योजना के दो ब्लूप्रिंट हैं। पहला यह है कि एटीएम को ही अपग्रेड कर यह सुविधा दी जाए। वहीं दूसरा विचार यह है कि एटीएम के साथ ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग (एटीवी) मशीन लगाई जाए। रेलवे का मत है कि चुनिंदा एटीएम पर एटीवी लगाए जाएं। इस तरह लोगों को जल्दी सुविधा दी जा सकेगी। अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल 2017 तक प्रोजेक्ट अंतिम चरण में पहुंच जाएगा और जल्द से जल्द सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

यदि किसी के पास डेबिट कार्ड नहीं है तो भी टिकट ले सकते हैं। इसमें सिक्के या नोट डालने पर भी टिकट निकल सकता है।