हाफिज पर दोबारा मुकदमा चले
हाफिज पर दोबारा मुकदमा चले

 

मुंबई में हुए 26/11 हमलों को लेकर पाकिस्तान की ओर से दावा किया जा रहा है कि भारत की ओर से मुंबई हमले की दोबारा जांच की मांग की गई है. इसके साथ ही मुंबई हमले के मास्टरमांइड हाफिज सईद और जकीउर रहमान लकवी पर दोबारा मुकदमा चलाने की मांग की गई है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने यह दावा किया है कि भारत ने कहा है कि वह 2008 के मुंबई हमले की फिर से जांच कराये और जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद पर आतंकविरोधो कानून के तहत केस चलाये. पाकिस्तानी गृहमंत्रालय की ओर से यह कहा गया है कि पाकिस्तान ने 24 भारतीय गवाहों का बयान रिकॉर्ड करने की मांग की थी, जिसके जवाब में भारत की ओर से यह मांग की गई है.

 गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने 30 जनवरी को हाफिज सईद समेत चार नेताओं को नजरबंद किया था, जिसके बाद हाफिज सईद का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें उसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती के चलते उसे नजरबंद करने को पाकिस्तान पर दबाव की बात कही थी.