बोले मोदी -11 मार्च को सपा-बसपा और कांग्रेस को लगने वाली है करंट
नरेंद्र मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मिर्जापुर के चंदईपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमले किए। उन्होंंने यूपी चुनाव को सपा, बसपा व कांग्रेस से मुक्ति का उत्सव बताया। उन्होंने कहा कि खटिया हो या कटिया, आप तो यहां से जाने वाले है, जनता ने मन बना लिया है। 11 मार्च को जनता ने तार बिछा रखी है, उससे सपा-बसपा और कांग्रेस को करंट लगने वाली है।

खाट सभा से वहां के लोगों ने खाट उठा कर ले गए, क्योंकि उन्हें मालूम था खाट उन्हीं की है। जो अपने पिता की बातों को पूरा नहीं करता हो, वो जनता का काम क्या करेंगे। 13 साल पहले मिर्जापुर में पुल निर्माण का आधारशिला रखे थे, लेकिन अभी तक नहीं बना,ये काम नहीं कारनामे बोल रहे हैं। उत्तर प्रदेश का चुनाव, \'युवाओं को रोजगार, बहन-बेटियों की सुरक्षा\' पर है। उत्तर प्रदेश में \'सबका साथ सबका विकास\' मंत्र को लेकर चलना है।