आलू की बोरी लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक जीतू पटवारी
विधायक जीतू पटवारी

 

मध्यप्रदेश विधानसभा में नाम के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह हैं ,लेकिन कोंग्रेस विधायक जीतू पटवारी अपने स्टाइल और काम से उनको पीछे धकेल रहे हैं। आलू की जबरदस्त पैदावार और किसानों की समस्या को लेकर विधायक पटवारी आलू की बोरी लेकर विधानसभा पहुँच गए। 

भोपाल में  विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी शुक्रवार को आलू की बोरी लेकर पहुंचे। उन्होंने गेट पर ही आलू फैला दिए। उनका कहना है कि आलू की बंपर फसल होने के बाद भी किसानों को उसका लाभ नहीं मिल रहा। इसके पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने का विरोध करने वे गुरुवार को साइकिल पर सिलेंडर रखकर विधानसभा पहुंच गए थे।

विधायक पटवारी के साथ इंदौर से कुछ किसान भी विरोध करने पहुंचे थे। उन्होंने मंडी में बेचे गए आलू का बिल बताते हुए कहा कि आलू की खेती में नुकसान हुआ। 20 क्विंटल आलू बेचने पर उन्हें सिर्फ एक रुपए ही मुनाफा मिला, फसल की बंपर पैदावार के बाद भी इसके सही दाम नहीं मिल रहे।

विधायक जीतू हमेशा कुछ अलग करके विधानसभा में जनहित के मुद्दों को उठाते हैं। उनके आज के प्रदर्शन के बाद सत्ता पक्ष के विधायक भी यह कहते नजर आये कि जीतू आपको नेता प्रतिपक्ष होने चाहिए था। बीजेपी विधायकों ने कहा कि अजय सिंह तो थोपे हुए हैं असल काम तो जीतू पटवारी कर रहे हैं।