यूपी में छठे चरण का मतदान जारी है वहीं दूसरी तरफ अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ताकत दिखाने के लिए पीएम मोदी रोड शो के लिए निकल चुके हैं। इस रोड शो में पीएम विभिन्न रास्तों से होकर गुजर रहे हैं।
चाक चौबंद सुरक्षा के बीच पीएम एक खुली गाड़ी में निकलें है और हजारों की संख्या में लोग इस रोड शो को देखने के लिए उमड़ पड़े हैं। लोग पीएम को देखकर इतने उत्साहित हैं कि कोई नारे लगा रहा है तो कोई सेल्फी लेने में व्यस्त है। इसस पहले पीएम बीएचयू पहुंचे और पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इससे पहले दिल्ली से वाराणसी पहुंचने पर एयरपोर्ट में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया। सोमवार तक वाराणसी मोदीमय रहेगा। बीएचयू में मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उनका रोड शो रविदास गेट लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए ज्ञानवापी तक जाएगा।