चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के मतदान बाद सर्वेक्षण पर रोक की अवधि बढ़ाकर 9 मार्च कर दी है। आयोग की अधिसूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में 9 मार्च को शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान बाद सर्वेक्षण करने तथा उसके परिणामों को प्रकाशित और प्रसारित पर प्रतिबंध रहेगा।
आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलापुर (सु) सीट से प्रत्याशी चंद्रशेखर और उत्तराखंड के कर्णप्रयाग सीट से प्रत्याशी कुलदीप सिंह कनवासी के निधन के कारण इन सीटों पर मतदान टाल दिया गया था। आयोग ने इन सीटों पर 9 मार्च को मतदान करवाने का फैसला किया है। इसके मद्देनजर मतदान बाद सर्वेक्षण को प्रकाशित-प्रसारित करने की अवधि बढ़ा दी गई है।