एयरटेल 345 रुपए में 28GB डाटा के साथ मुफ्त कॉलिंग
 एयरटेल 345 रुपए में 28GB डाटा

 

 

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने मार्केट में नया प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल के इस नए प्लान की कीमत 345 रुपए है। इसके तहत यूजर्स को हर दिन 1जीबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल्स मिलेगी। यह ऑफर 28 दिनों के लिए वैध रहेगा। इस प्लान में कस्टमर को 500एमबी डाटा दिन में और 500 एमबी डाटा रात में मिलेगा।

4जी यूजर्स इस ऑफर को 31 मार्च तक ले सकते हैं। 31 मार्च से पहले ये ऑफर लेने वाले यूजर्स 345 रुपए कीमत देकर अगले 11 महीने ये प्लान पा सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने 145 और दूसरा 349 रुपए कीमत का प्लान उतारा था। दोनों में ही एक महीने के लिए 14जीबी तक 3जी/4जी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का ऑफर दिया जा रहा है।