नक्सलियों ने दी हाहालद्दी माइंस कर्मचारियों को मारने की धमकी
 हाहालद्दी माइंस

 

कांकेर में  नक्सलियों ने बड़ी मात्रा में बैनर-पोस्टर फेंककर हालालद्दी माइंस को बंद करने की धमकी दी है। माइंस में काम करने वाले कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी गई है। नक्सलियों ने मंगलवार अल सुबह हाहालद्दी मंदिर के पास पर्चे फेंके थे। इसके पहले भी नक्स‍ली यहां हमला कर आगजनी कर चुके हैं।

सूचना मिलते ही दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी के बाद माइंस के कर्मचारी दहशत में हैं। नक्सलियों को धमकी को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और वो कर्मचारियों को सुरक्षा देने की बात कही है।