Since: 23-09-2009
गंभीर घायलों को 50 हजार की मदद
शाजापुर। भोपाल से उज्जैन आ रही पैसेंजर ट्रेन में कालापीपल से पहले जबड़ी स्टेशन के पास धमाका हो गया। धमाके में कई यात्री घायल हो गए। माना जा रहा है सिमी से जुड़े लोगों का हाथ इस धमाके में हो सकता है।
घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। घायलों को कालापीपल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और कुछ घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। रेलवे के डॉक्टर और मेडिकल टीम कालापीपल सिविल अस्पताल में पहुंच गए है। रेलवे में अधिकारी और इंजीनियर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
ट्रेन धमाके की घटना पर डीजी, एडीजी इंटेलीजेंस, सीहोर और शाजापुर के एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे । आठ घायलों में दो गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए और सामान्य घायलों को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है।
हेल्पलाइन नंबर
उज्जैन 0734-2560906
इंदौर 0731-2521046
ट्रेन हादसे में घायलो की सूची
भारती पिता गणपत यादव (30) , सीहोर , दुर्गेश पिता गंगाराम (25), सीहोर , अमृतलाल पिता रामलाल साहू (45), पचोर , जिया पति सौरभ कुशवाह (27) इमलीपुरा, सीहोर , पुष्पा पति गुलाबसिंह (45) इमलीपुरा, सीहोर ,सैय्यद हसन (55) सारंगपुर, बाबूलाल पिता हरिप्रसाद मालवीय (45), पिपलिया , नेहा पिता संतोष यादव (15), भोपाल ,शांति पिता गेंदालाल (35) , सीहोर।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |