पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्थापित होंगे दो नये विभाग
पत्रकारिता  विश्वविद्यालय

 

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में दो नये विभाग भाषा विज्ञान अध्ययन विभाग और सांस्कृतिक अध्ययन विभाग स्थापित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज  सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न विश्वविद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक में इस संबंध में स्वीकृति दी गयी।

बैठक में विश्वविद्यालय के रीवा और खण्डवा परिसर के निर्माण की स्वीकृति दी गई। इन दोनों परिसर के निर्माण पर करीब 120 करोड़ रूपये का व्यय होगा। बताया गया कि दोनों नये विभाग में विभिन्न विषय पर शोध के लिये तीन-तीन छात्रवृत्ति दी जायेंगी। बैठक में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, कुलपति श्री बी.के. कुठियाला, प्रबंध समिति के सदस्य श्री उमेश उपाध्याय, प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री एस.के. मिश्रा और कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा उपस्थित थे।