भोपाल-उज्जैन ट्रेन धमाके में यूपी एटीएस ने गुरुवार को वायुसेना के पूर्व कर्मचारी, गौस मोहम्मद खान(जीएम खान) समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद गौस मोहम्मद के दोनों बेटों ने उससे अपने संबंधों को खत्म करते हुए कहा, जो देश का दुश्मन है वो हमारा भी दुश्मन है।
गौस मोहम्मद के दोनों बेटे, अब्दुल कादिर और अब्दुल आदिल ने बताया कि उन्हें मीडिया से पता चला कि उनके पिता का आतंकियों से रिश्ता है। उन्होंने कहा, जो आदमी देश का दुश्मन है वो हमारा भी दुश्मन है। अब हमारा, हमारे पिता के साथ कोई संबंध नहीं है। कानून उनके खिलाफ निर्णय लेने को स्वतंत्र है। उन्होंने आगे कहा, बीते दो सालों से, हमें इनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें हम जिन्दा हैं या नहीं ये भी जानने की दिलचस्पी नहीं थी। गौरतलब है कि कि भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाके मामले में यूपी एटीएस ने गुरुवार को दो संदिग्धों, गौस मोहम्मद खान, और अजहर को गिरफ्तार किया।
यूपी पुलिस ने जिस अजहर को कल कानुपर से गिरफ्तार किया है। अजहर ने हाल ही में आतिफ को पांच पिस्टल दी थी। आतिफ और रॉकी ने शैफुल्ला को भी पिस्टल और गोलियां मुहैया कराई थी।