शंकरदयाल शर्मा की प्रतिमा शिफ्ट होगी
शंकरदयाल शर्मा

 

भोपाल। रेतघाट चौराहे पर स्थित पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा की प्रतिमा को  दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का मामला सुलझ गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी , महापौर आलोक शर्मा ने कल दिल्ली में डॉ. शर्मा के परिवार से मुलाकात की। लगभग 15 मिनट चली इस बातचीत में उनके परिवार जन शिफ्टिंग के लिए तैयार हो गए। गौरतलब है कि केबल स्टे ब्रिज के निर्माण के बाद और शहर में स्मार्ट ट्रैफिक के लिए रोटरियों से प्रतिमाओं को शिफ्ट किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने इस शिफ्टिंग का विरोध किया था।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा की प्रतिमा गोहर महल के अपोजिट साइड रोड झील की ओर बगीचे में लगाई जाएगी। 

कल सफदरजंग रोड नई दिल्ली में (स्वं. शंकरदयाल शर्मा की पत्नी और पुत्र का अधिकृत आवास) एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी, महापौर आलोक शर्मा, पूर्व राष्ट्रपति  के पुत्र आशुतोष दयाल शर्मा, कृष्णमोहन सोनी, आरिफ मसूद सहित कुछ अन्य परिवारजन शामिल हुए। महापौर आलोक शर्मा स्मार्ट ट्रैफिक के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। यह मामला राजनीतिक न बने इसलिए उन्होंने पचौरी और डॉ. शर्मा के परविारजनों से बात की। इस उच्चस्तरीय मीटिंग को आयोजित करने में सानिध्य समिति की सचिव ऋतु शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऋतु ने नेताओं के साथ-साथ शर्मा परिवार से बात की और बैठक का स्थान और समय तय किया गया। 

लालघाटी चौराहे से हटाई गई पंडित दीनदयालजी की प्रतिमा को पास की पहाड़ी पर 1, 35,81,130 रुपये की लागत से शिफ्ट किया जाएगा। इसी तरह अन्य चौराहों से भी प्रतिमाएं शिफ्ट की जाएंगी।