केजरीवाल बोले -ईवीएम नहीं बैलेट पेपर से हों MCD चुनाव
MCD चुनाव

 

विधानसभा के बाद अब भाजपा अगले महीने होने वाले एमसीडी चुनाव की तैयारी में लग गई है। वहीं राज्य की सत्ता संभाल रही आप कोई भी रिस्क लेने के पक्ष में नहीं है और उसने मांग की है कि एमसीडी चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से करवाए जाएं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा है जिसमे उन्होंने मांग की है कि चुनाव मतपत्रों के माध्यम से ही करवाए जाएं। मुख्यमंत्री ने इसे लेकर मुख्य सचिव को आदेश भी दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल पार्टियों की मांग है कि नगर निगम चुनाव EVM की जगह बैलट पेपर से कराए जाएं इसलिए आज शाम तक इसके लिए जो भी औपचारिकताएं हैं वो पूरी की जाएं और निगम चुनाव बैलट पेपर से कराये जाएं।

बता दें कि यूपी चुनाव के नतीजों के बाद मायावती ने आरोप लगाया था कि चुनाव में जो ईवीएम यूज हुई थी उनमें गड़बड़ी थी और हर पार्टी का वोट भाजपा की ही गया है। दिल्ली में अप्रैल-मई के महीने में तीनों नगर निगम में चुनाव हो सकते हैं.