रक्षा मंत्री शिवराज को लेकर सोशल मीडिया पर भारी बहस
रक्षा मंत्री शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को केंद्र में रक्षा मंत्री बनाये जाने को अफवाह बता चुके हैं इसके बावजूद शिवराज को केंद्र में रक्षा मंत्री बनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस- मुबाहिस और कयासों का दौर जारी है। 

होली के ठीक एक दिन पहले हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा का सीएम बनाने के फैसले के बाद रक्षा मंत्री के लिए राजस्थान की सीएम वसुन्धरा राजे, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह और शिवराज सिंह के नामों की चर्चाएं हैं। इसमें सोशल मीडिया सबसे वजनदार और गंभीर नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का मान रहा है। मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे के बाद फिलहाल रक्षा विभाग का प्रभार वित्त मंत्री अरूण जेटली को दिया गया है। गौरतलब यह भी है कि सीएम केंद्र की राजनीति में सक्रिय होने से हमेशा से ही इंकार करते रहे हैं। वे कई मौकों पर साफ कह चुके हैं कि फिलहाल वे मध्यप्रदेश की ही सेवा करना चाहते हैं। 

उमाशंकर बोले, शिवराज की अभी प्रदेश को जरूरत: शिवराज सिंह के केंद्र में जाने की संभावनाओं पर प्रदेश के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि उनकी सेवाओं को अभी प्रदेश को जरूरत है। आज बैरसिया में एक कार्यक्रम में पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने यह बात कही।