चुनाव खर्च पर निगरानी के लिए नोडल अधिकारी सहित टीमें गठित होंगी
चुनाव खर्च

 

मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर और उमरिया जिले के बाँधवगढ़ (अजजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव के दौरान उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले खर्च पर निगरानी के लिये नोडल अधिकारी तथा टीमें गठित होंगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर भिण्ड एवं उमरिया जिले के कलेक्टर को निर्वाचन व्यय लेखे की निगरानी के लिये जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा गया है। निर्वाचन व्यय पर नजर रखने के लिये राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर विभिन्न आइटम की दरों का निर्धारण करने के लिये कहा गया है। दोनों कलेक्टर को जिले एवं निर्वाचन क्षेत्र के लिये सहायक व्यय पर्यवेक्षक, फ्लाइंग स्क्वाड, स्थैतिक निगरानी, वीडियो निगरानी और अवलोकन एवं लेखा टीम, मीडिया प्रमाणक एवं अनुवीक्षण समिति (MCMC), कंट्रोल रूम और 24X7 कॉल सेंटर का गठन करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

निष्पक्ष चुनाव के लिए आबकारी विभाग के उड़नदस्तों को अवैध शराब रोकने के लिये तैनात किये जाने को कहा गया है। पुलिस, वाणिज्यिक कर, आबकारी विभाग, एयरपोर्ट अथारिटी, राज्य लीड बैंक के मैनेजर के प्रतिनिधि को राज्य तथा जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा गया है।