बीजापुर के पत्रकार साईं रेड्डी की हत्या में शामिल एक वारंटी नक्सली ओयाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नक्सली का नाम ओयाम दसरू उर्फ लखमू निवासी बासागुडा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली तेलंगाना के चेरला में छिपा है, जिसके बाद बीजापुर पुसिल ने वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
उस पर हत्या और बम लगाने का मामला भी दर्ज है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर बासागुडा थान ले आई है। ओयाम के पकड़े जाने को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है, उससे नक्सलियों संगठन के कई राज पता चल सकते हैं।