निर्वाचन आयोग के सुधारों को दिल्ली में भी लागू करेंगे
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग

 

दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयुक्त श्रीवास्तव ने देखी आयोग की कार्य-प्रणाली 

 

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव सुधार के लिए किये गये उपायों को हम दिल्ली के नगरीय निकाय के चुनावों में लागू करने के प्रयास करेंगे। दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त  एस.के. श्रीवास्तव ने यह बात राज्य निर्वाचन आयोग में यहाँ की कार्य-प्रणाली देखने के बाद कही।

राज्य निर्वाचन आयुक्त  आर. परशुराम ने चुने हुए प्रतिनिधियों को वापस बुलाने, जी.आई.एस. बेस्ड सपोर्ट सिस्टम, ई-वोटर स्लिप, लिफाफों की जगह फाइल फोल्डर, आधार अथेंटिकेशन, मोबाइल एप और इंट्रीगेटेड इनफार्मेशन सिस्टम सहित अनेक सुधारों की जानकारी दी। फिल्म के माध्यम से भी आयोग के कार्यों को बताया गया। श्री श्रीवास्तव ने सुधारों की सराहना की। वे फाइल फोल्डर और अन्य जानकारी अपने साथ ले गये। इस दौरान सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी भी उपस्थित थीं।