छह घंटे चली नक्सलियों से मुठभेड़
दंतेवाड़ा में नक्सली लीडर पालो

 

दंतेवाड़ा में नक्सली लीडर पालो, गुंडाधूर और अन्य बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सटीक सूचना पुलिस को शनिवार की सुबह करीब 11 बजे मिली। इसके डीआरजी के चुनिंदे जवान और अधिकारियों ने जिला मुख्यालय में एक घंटे में रणनीति बनाकर बाइक से जवानों को भेजा। करीब 250 जवानों की टोली तीन टूकड़ों पर बाइक बर्रेम-डोरेरास के जंगल में एक घंटे में पहुंच गई।

नंगलन एयर पहाड़ी पर पहुंचने के बाद करीब साढ़े 12 बजे नक्सलियों ने पहले फायरिंग की। इसके बाद लगातार दोनों ओर से फायरिंग होती रही। करीब दो बजे तक फोर्स ने तीन नक्सलियों को ढेर करने साथ ही आधा दर्जन से अधिक को घायल कर दिया था।

इसी बीच एसआई संग्राम सिंह के हाथ में गोली। कुछ देर बाद एक और एसआई डोमेंद्र पाल पात्र भी घायल हुआ। नक्सली बिज्जो लोकेशन बदल-बदल कर फोर्स पर इंसास से फायरिंग कर रही थी लेकिन वह भी शाम होते ही मारी गई। इसके बाद भी नक्सलियों की ओर से फायरिंग जारी रही और रात करीब 9 बजे तक दोनों ओर से गोली-बारी चलती रही।

एरिया में सर्चिंग जारी

नक्सलियों से मुठभेड़ में मलांगिर एरिया कमेटी के कमांडर गुंडाधूर की मौजूदगी और घायल होने का दावा पुलिस कर रही है। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद जवान रात भर जंगल में सर्चिंग करते रहे। रविवार को भी क्षेत्र में जवानों की टीम भेजी गई है। बताया जा रहा है कि गुंडाधूर के पैर में गोली लगी है। वह ज्यादा दूर नहीं निकला होगा और वहीं पहाड़ी में ही होगा। इसी उम्मीद में फोर्स अभी भी पहाड़ी के आसपास नजर रखे हुए है।

चार नक्सलियों की हुई शिनाख्त

मारे गए पांच नक्सलियों में से चार की शिनाख्त हो चुकी है। उनमें मलांगिर डीवीसी सदस्य और एरिया कमेटी सचिव पाले मंडावी चिंतागुफा, सदस्य और खुटेपाड़ निवासी बिज्जे कलमू उर्फ मंगली, एलओएस सदस्य तथा नागलगुड़ा निवासी हड़मा मरकाम तथा अरनपुर निवासी एलओएस देवा है।

जबकि एक पुरुष नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी तस्वीर जिले सहित सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर के थानों में भेजी जा रही है, ताकि उसकी पहचान हो सके। साथ ही शिनाख्त हो चुके माओवादियों के परिजनों तक खबर संबंधित थानों के माध्यम से भेजी गई है।