बीहड़ औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित होंगे
बीहड़ औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित होंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद जनपदीय अंचल के ग्राम कीरतपुरा के पास स्थित मौजा पहाड़ की जमीन को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने के लिहाज से सरकारी जमीन का अवलोकन किया। उन्होंने मौजा पहाड़ के नजदीक उपलब्ध बिजली के स्त्रोतों, पानी के स्त्रोतों एवं रेलवे स्टेशन की सुविधा की जानकारी ली ।श्री चौहान ने कहा कि ग्वालियर एवं चंबल संभाग में औद्योगिक विकास के लिये शासकीय जमीनों को देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि चंबल के बीहड़ों को औद्योगिक पट्टी के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कड़ी में भिण्ड जिले के ग्राम कीरतपुरा के नजदीक स्थित मौजा पहाड़ की जमीन को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मौजा पहाड़ पर स्थित 197 हेक्टेयर भूमि को औद्योगिक प्रयोजन के लिए देना प्रस्तावित किए जाने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर इस क्षेत्र में उद्योग धन्धे स्थापित हो जाते हैं, तो स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उद्योग स्थापित हो जाने पर उनमें 50 प्रतिशत स्थानीय लोगों को अनिवार्य रूप से रोजगार दिया जाए।श्री चौहान ने औद्योगिक विकास के लिए बिजली,पानी, रेलवे स्टेशन की जैसी आवश्यक सुविधाओं उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी ली और इसकी रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु सरकारी जमीन को चिन्हित किया जाएगा। इस क्षेत्र में उद्योग धन्धे स्थापित हो जाने के बाद क्षेत्र का विकास होने के साथ-साथ लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार देने की संभावना बन रही है, जिसका पूरा लाभ उठाया जाना चाहिए। उन्होंने इस जमीन को औद्योगिक क्षेत्र हेतु चिन्हित करने के निर्देश दिए।