मोदी सांसदों से लेंगे उपस्थिति का हिसाब-किताब
पीएम नरेंद्र मोदी

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोक सभा और राज्यसभा में पार्टी के सांसदों की खराब अटेंडेंस पर नाराजगी जताई है। बीजेपी पार्लियामेंट्री मीट में उन्होंने सभी सांसदों से उनकी पार्लियामेंट्री डयूटीज को निभाने पर जोर दिया और सदन की कार्यवाही में नियमित शामिल होने को कहा। मोदी ने सांसदों से कहा कि मैं कभी किसी को भी बुला सकता हूं और पूछ सकता हूं आप कहां हैं और आपके सदन में क्या चल रहा है? वहीं पीएम मोदी ने 6 अप्रैल को देशभर में बीजेपी के स्थापना दिवस मनाने का रोडमैप पेश किया। वहीं, उन्होंने सभी सांसदों से कहा कि वह अपने इलाकों में लोगों को जीएसटी के बारे में जानकारी दें,और बतायें कि यह केंद्र सरकार का कितना बड़ा फैसला है?