मानव तस्करी में पुलिस का एक्शन ,15 लोग बरामद
मानव तस्करी

 

रायगढ़ जिले के  कांपू से पुलिस ने 6 नाबालिग सहित 15 लोगों को बरामद किया है। इन्हें प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाला एक व्यक्ति मुंबई और गोवा ले जा रहा था। पुलिस के वहां पहुंचते ही वह फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों को नौकरी का लालच देकर बाहर ले जाया जा रहा है।

मानव तस्करी का मामला सामने आते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो प्लेसमेंट एजेंसी वाला वहां से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस 6 नाबालिग सहित 15 लोगों को थाने लेकर पहुंची और उनसे उनके घर का पता और प्लेसमेंट एजेंसी वाले की जानकारी ली।

यह पहली बार नहीं है जब नौकरी दिलाने के बहाने लोगों को इस तरह बड़े शहरों में ले जाया जा रहा हो। मानव तस्करी करने वालों के लिए छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके इसके लिए सबसे आसान निशाना बन गए हैं।