खेल एवं युवा कल्याण, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक में सदस्यों ने मंदिर परिसर में गंदगी न फैलाने, पवित्रता कायम रखने तथा श्रद्धालुओं को स्वच्छ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रमुख मंदिरों के पास सुलभ शौचालय निर्माण करवाने की अनुशंसा की। विधानसभा परिसर में हुई समिति की बैठक की अध्यक्षता खेल-युवा कल्याण, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने की। समिति सदस्य विधायक श्री दिव्यराज सिंह, श्री गिरीश भण्डारी तथा श्री राजेन्द्र फूलचन्द्र वर्मा मौजूद थे।
बैठक में श्रीमती सिंधिया ने बताया कि मध्यप्रदेश तीर्थ-स्थान एवं मेला प्रधिकरण में प्रदेश के 22 जिलों में स्थित 36 प्रमुख तीर्थ एवं 48 जिलों के अतिप्रसिद्ध 561 मेले पंजीबद्व है। मेलों के व्यवस्थित आयोजन के लिए मेला केलेण्डर जारी होगा। प्राधिकरण द्वारा मेलों के व्यवस्थित आयोजन के लिए अनुदान भी दिए जाने का प्रावधान किया गया है। समिति सदस्यों ने पुजारियों का मानदेय बढ़ाने की भी अनुशंसा की।
बैठक में सदस्यों ने खेल-युवा कल्याण विभाग के विधायक कप लड़कों के लिए कबड्डी तथा लड़कियों के लिए खो-खो जैसे खेलों को प्राथमिकता दिए जाने की अनुशंसा की। यह सहमति भी बनी कि हर स्टेडियम में जिम की सुविधा उपलब्ध हो।