मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि अगले शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के कालेजों में छात्र अंग्रेजी स्टाइल के परिधान नहीं पहन सकेंगे। इस पर पूरी तरह से रोक लगी रहेगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं। पवैया ने कहा कि विश्वविद्यालयों में कुलपति द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्रवाई का अधिकार राजभवन को है पर शासन अपने स्तर पर भी इस मामले में कार्रवाई करेगा। उनके द्वारा कुलपतियों के विरुद्ध सामने आ रही जांच और शिकायतों को लेकर किए गए सवाल के जवाब में यह बात कही गई।