दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गृहकर माफी वाले बयान पर दिल्ली चुनाव आयोग से स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की थी कि अगर आम आदमी पार्टी नगर निगम की सत्ता में आती है तो वह सभी रिहायशी संपत्तियों को गृहकर के दायरे से बाहर कर देगी और कर्मचारियों के वेतन का भुगतान भी नियमित कर देगी।
एक संवाददाता सम्मेलन में मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी सरकार एवं पार्टी झूठों का समूह है, जिन्होंने लोगों को अपने झूठों से गुमराह करने की कला में निपुणता हासिल कर ली है। तिवारी ने दिल्ली सरकार के तीनों नगर निगमों के आयुक्तों को भेजे 2 पत्रों की प्रति जारी की जिसमें केजरीवाल सरकार ने म्युनिसिपल वैल्युएशन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर बढ़ा हुआ गृहकर वसूले करने और दिल्ली की सभी संपत्तियों से पूरा कर वसूलने का निर्देश दिया था।