148 गाँव में आयुष औषधालय खुलेंगे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न मंत्रि-परिषद् की बैठक में ऐसे 148 गाँव में आयुष औषधालय स्थापित करने की स्वीकृति दी गई जहाँ 5 किलोमीटर के दायरे में शासकीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं है। यह निर्णय जन-संकल्प 2008 के क्रियान्वयन और ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से लिया गया है।मंत्रि-परिषद् ने 3 सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति दी। सबलगढ़-करोली मार्ग को बीओटी योजना में मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के माध्यम से बनाया जाएगा। मार्ग की निर्माण लागत 81 करोड़ 51 लाख रुपये है। इसकी लंबाई 12.90 किलोमीटर है। निजी निवेशकर्त्ता को टोल संग्रह के अधिकार दिए जायेंगे। साथ ही प्रति 6 माह में एन्युटी की राशि का भुगतान भी किया जाएगा। यह देश में अपने आप में एक अभिनव योजना है। परियोजना के लिए कंसेशन अवधि 15 वर्ष होगी।मंत्रि-परिषद् ने 66.70 किलोमीटर लंबे बालाघाट-बैहर मार्ग के बीओटी में निर्माण की सहमति दी। कुल 165 करोड़ 11 लाख रुपये लागत की यह सड़क भी मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के माध्यम से निर्मित की जाएगी।मंत्रि-परिषद् ने 46.98 किलोमीटर लंबे गर्रा-वारासिवनी मार्ग (महाराष्ट्र सीमा तक) को टोलअएन्युटी योजना में विकसित करने के लिए 97 करोड़ 77 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी।