मुख्यमंत्री चौहान शुभारंभ सत्र में हुए शामिल
मानस मर्मज्ञ मोरारी बापू के श्रीमुख से भोपाल में श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुभारम्भ सत्र में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पूज्य मोरारी बापू श्री राम कथा के माध्यम से समाज को जीवन और सत्य का मार्ग दिखा रहे हैं। उन्होंने गुरु और शिष्य संवाद का सन्दर्भ देते हुए कहा कि जब अंधकार और निराशा आती है, तो आत्मा का प्रकाश ही साथ देता है। इस अवसर पर समाजसेवी श्री रमेश चंद्र अग्रवाल और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।