जयभान सिंह पवैया उज्जैन में विक्रमोत्सव में
उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि हमारे जीवन को शक्ति इतिहास से मिलती है। इतिहास को पढ़ो, वर्तमान को गढ़ो और आगे बढ़ो। श्री पवैया उज्जैन में विक्रमोत्सव को संबोधित कर रहे थे। श्री पवैया ने कहा कि हिन्दू नव-संवत्सर चैतन्य होकर सूर्य को अर्ध्य देकर मनाया जाता है।
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि हिन्दू धर्म में गुड़ी पड़वा के रूप में नववर्ष मनाया जाता है। विधायक डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सात-दिवसीय विक्रमोत्सव में सिक्कों की प्रदर्शनी, महानाट्य का मंचन, सुगम-संगीत आदि होंगे।
इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक श्री सुदेश भोंसले को विक्रम सुगम-संगीत अलंकरण प्रदान किया गया। डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित द्वारा रचित ग्रंथ श्री विशाला का लोकार्पण किया गया। अलंकरण के पहले श्री भोंसले क्षिप्रा नदी में नाव में सवार होकर भजन गाते हुए मंच पर पहुँचे।