शिवसेना द्वारा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का नाम राष्ट्रपति के लिए उछाले जाने के बाद खुद मोहन भागवत ने इसका खंडन कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वो इस रेस में नहीं हैं और अगर प्रस्ताव आया तो ठुकरा दूंगा।
जानकारी के अनुसार मोहन भागवत ने बुधवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया में जो चल रहा है वो नहीं होगा। संघ में काम कर रहे हैं और हमें वहां नहीं जाना। प्रस्ताव आता भी है तो स्वीकार नहीं करना है।
बता दें कि शिवसेना ने मांग की थी कि साफ छवि और हिंदू चेहरे वाले मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए। शिवसेना के मुखपत्र सामना में बी इसे लेकर संजय राउत ने संपादकीय लिखा था।