हंगामे के बीच नगर निगम भोपाल का बजट पेश हुआ। कोंग्रेस पार्षद स्मार्ट सिटी के मसले पर हंगामा करते रहे। नए नजात के बाद चार घंटे तक नगर निगम के पार्किंग स्थल पर कार पार्क करने पर अब आपको 20 रुपए देना होंगे, अब तक यह राशि केवल 5 रुपए थी। स्मार्ट पार्किंग लागू होने की प्रत्याशा में पार्किंग शुल्क बढ़ा दिया गया है। नगर निगम के आगामी वित्त वर्ष के बजट में हॉस्टल और कोचिंग इंस्टीट्यूट का प्राॅपर्टी टैक्स भी बढ़ा दिया गया है।
इसके अलावा मैरिज गार्डन, शादी हॉल आदि को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट दे दी गई है। पिछले बजट में शादी हॉल और मैरिज गार्डन के लिए अलग-अलग दर तय की गईं थीं। अब इनकी खुली भूमि और पार्किंग के लिए आरक्षित भूमि के लिए भी अलग-अलग रेट तय किए गए हैं। महापौर आलोक शर्मा ने गुरुवार को नगर निगम परिषद बैठक में बजट पेश किया। बजट में मोटे तौर पर कोई नई घोषणा नहीं की गई है। पूर्व से घोषित विकास कार्यों के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं। पिछले बार जिन होस्टलों को आवासीय श्रेणी में रखा गया था उनके लिए अलग श्रेणी बना दी गई है। इसके साथ ही कोचिंग इंस्टीट्यूट के लिए भी एक श्रेणी बना दी गई है अब तक कोचिंग इंस्टीट्यूट को लेकर स्थिति साफ नहीं थी। हालांकि इन्हें शिक्षा उपकर और नगरीय विकास उपकर से मुक्त कर दिया गया है।
नेता प्रतिपक्ष मो सगीर ने निगम द्वारा लिए जा रहे लोन के मुद्दे पर कहा कि बजट असंवैधानिक है। सगीर का इतना कहना था कि हंगामा शुरू हो गया। एमआईसी सदस्य कृष्णमोहन सोनी, केवल मिश्रा आदि ने सगीर के वक्तव्य पर आपत्ति की। इसके बाद अध्यक्ष ने बहुमत से बजट पारित करने की घोषणा कर दी।
इस बजट के बाद अब 6000 रु बड़े पेड़ों की कटाई और 3000 रुपए छोटे पेड़ों की कटाई के लिए वसूलेगा निगम। इससे पहले 1500 रुपए प्रति पेड़ कटाई वसूलता था नगर निगम।
अप्रैल से अगस्त तक संपत्ति कर और जल दर जमा करने पर निगम 6% छूट देता रहा है। अब लैपटॉप, एलईडी टीवी, एक्टिवा व वार्ड स्तर पर स्मार्ट फोन जीतने का भी मौका है।
सबसे ज्यादा बजट गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए
गोविंदपुरा के लिए सर्वाधिक 10 करोड़ 15 लाख का प्रावधान है। हुजूर- 6.25 करोड़, मध्य- 8.16 करोड़, दक्षिण-पश्चिम- 5.77 करोड़, नरेला- 7.38 करोड़, उत्तर-5. 32 करोड़ रुपए।
हाईकोर्ट के स्टे का हवाला-बजट पेश होने से पहले स्मार्ट रोड और स्मार्ट सिटी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। शबिस्ता ने बताया कि स्मार्ट रोड निर्माण के खिलाफ अरेबियन कॉटेज के मालिकों को हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है। शबिस्ता ने दावा किया है कि शेष भूमि पर पहले से स्टे है। हंगामे में बजट के अतिरिक्त शेष प्रस्ताव बिना चर्चा के ही पास हो गए। विपक्ष ने राष्ट्रगान करके बैठक समाप्त करने की कोशिश की। इस पर सत्ता पक्ष ने आसंदी को घेर लिया। परिषद अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान ने इसकी न्यायिक जांच कराने की बात कही है।
महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि निगम के बजट पर नियंत्रण जरूरी है। मुझे पता है कि घर में फाइलें बन जाती हैं। इसको रोकने के लिए एक कंट्रोल रूम बनेगा।
मेयर आलोक शर्मा ने 42.97 करोड़ रुपए के घाटे का बजट पेश किया । 1739 करोड़ रुपए का बजट पारित हुआ इस बार नगर निगम का।
स्मार्ट सिटी एरिया में 800 करोड़ रुपए से 3240 सरकारी मकान। प्लेटिनम प्लाजा से जवाहर चौक तक 2.5 किमी की आधुनिक बोलेवर्ड स्ट्रीट। बोर्ड ऑफिस चौराहा से ज्योति टॉकीज तक स्मार्ट स्ट्रीट । मनुआभान टेकरी पर 20 करोड़ की लागत से भारत माता मंदिर का निर्माण होगा। ट्रैफिक जाम से राहत के लिए भोपाल टॉकीज से नादरा बस स्टैंड पर ग्रेड सेपरेटर। जवाहर चौक से स्मार्ट रोड तक फ्लाईओवर डीबी मॉल के सामने उमंग उद्यान
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए महापौर बीमारी सहायता निधि मेयर कर्मचारी बीमा योजना