मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) एनसीसी के ए-सर्टिफिकेट को हाईस्कूल और बी-सर्टिफिकेट को हायर सेकंडरी में अतिरिक्त विषय के रूप में शामिल कर रही है। ये व्यवस्था इसी सत्र से लागू हो रही है। इसकी परीक्षा सेना के लोग लेंगे। ये ग्रेड के रूप में विद्यार्थी की अंकसूची में भी अंकित होगा। वहीं बोर्ड ने दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट 15 मई तक घोषित करने का दावा किया है।
बोर्ड के अध्यक्ष एसआर मोहंती ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में बोर्ड की कई उपलब्धियां गिनाईं और भविष्य की कार्ययोजना बताई। उन्होंने कहा कि अब तक एनसीसी कैडेट्स को ए, बी, सी सर्टिफिकेट दिया जाता था, जिसका अंक सूची में उल्लेख नहीं होता था। बोर्ड अब इसे अंकसूची से जोड़ रहा है। ए सर्टिफिकेट हाईस्कूल और बी सर्टिफिकेट हायर सेकंडरी की अंकसूची में दर्ज होगा। मोहंती ने बताया कि भिंड में नकल पर नकेल कसने से छह हजार परीक्षार्थी कम हो गए हैं। वहीं, इस साल कहीं से भी सामूहिक नकल करवाने की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
बोर्ड अपने तीनों (भोपाल, जावरा और रीवा) मॉडल स्कूलों को नया स्वरूप देने जा रहा है। भोपाल से इसकी शुरूआत हो चुकी है। ई-लाइब्रेरी, लैब के बाद इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू की जा रही है। भोपाल में एक क्लास तैयार भी कर ली गई है, जिसमें प्रोजेक्टर व एसी लगाए गए हैं। यहां बच्चों को ऐसे विषय समझाए जाएंगे, जो बगैर वीडियो के समझना मुश्किल हैं।
बोर्ड परिसर स्थित रेस्ट हाउस को 2.44 करोड़ रुपए से संवारा जा रहा है। इसमें शहर के ए-क्लास होटल जैसी सुविधाएं रहेंगी। सामने का लॉन और डोरमेट्री में भी काम होंगे। बोर्ड खर्च के अनुपात में इसका किराया भी बढ़ाएगा और बोर्ड सदस्यों को छोड़कर किसी को किराए में छूट भी नहीं दी जाएगी।
बोर्ड दो माह बाद आने वाली अंकसूचियों पर नया क्यूआर कोड छाप रहा है। इसे बारकोड स्केनर से स्केन करने पर विद्यार्थी कहीं भी अपनी अंकसूची निकाल सकेंगे। ये मोबाइल से भी संभव होगा। मोहंती ने बताया कि इससे विद्यार्थी मौके पर ही अंकसूची का सत्यापन करा देंगे। यही नहीं, पुरानी अंकसूचियों के सत्यापन की व्यवस्था भी सुधारी जा रही है। अब 15 दिन में सत्यापन कर रिपोर्ट संबंधित संस्था की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
बोर्ड कॉर्पोरेट लुक में स्वागत सेंटर संवार रहा है। यहां एसी होगा और एलईडी पर आगंतुकों को बोर्ड से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी। स्वागत द्वार भी आकर्षक बनाने की तैयारी है।