हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमत रहमतउल्लाह अलेह अजमेर के 805 वें उर्स मुबारक मौके पर आज यहाँ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अजमेर शरीफ के लिये चादर रवाना की। उन्होंने उर्स शरीफ में आने वाले सभी जायरीनों को मुबारकबाद दी।
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्ययक वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री एस. के. मुद्दीन को श्री चौहान ने चादर सौंपी। वे जायरीनों के साथ चादर लेकर अजमेर शरीफ रवाना होंगे। इस अवसर पर श्री शाहरूख मुद्दीन अध्यक्ष सर्वधर्म युवा शक्ति, श्री अलीम कुरैशी, हारून जावेद सौदागर मुशर्रफ खान उपस्थित थे।