मध्यप्रदेश को मिला ई-उपार्जन के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार
मध्यप्रदेश को मिला ई-उपार्जन के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार
मध्यप्रदेश शासन को ई-उपार्जन के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इण्डिया का अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्स इन ई-उपार्जन मिला है। वर्ष 2011-12 के लिए यह पुरस्कार कलकत्ता में एक समारोह में मध्यप्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक चन्द्रहास दुबे ने प्राप्त किया।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011-12 में ई-उपार्जन के माध्यम से मध्यप्रदेश में 85 लाख मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया था। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से किसानों को काफी सुविधा हुई। करीब 12 लाख किसान को एसएमएस के माध्यम से उपार्जन की तिथि और स्थान की सूचना दी गई। निर्धारित तिथि पर गेहूँ का उपार्जन कर किसानों के बैंक खातों में 3 से 5 दिन की अवधि में भुगतान जमा करवा दिया गया। उपार्जन राशि 12 हजार 400 करोड़ रुपए के अलावा 850 करोड़ रुपए बोनस के रूप में किसानों के खातों में जमा करवाया गया।समारोह में जिला श्रेणी में जबलपुर जिले को ‘अवार्ड ऑफ एप्रेसिएशन’ और मंडला जिले को ‘समाधान एक दिन में’ के लिए प्रशंसा-पत्र प्राप्त हुआ।