जगदलपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा राज्य में गोवध करने वालों को लटका देंगे । स्थानीय बस्तर हाईस्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में संबोधन देने के बाद जब मुख्यमंत्री जाने लगे तो उन्हें कुछ मीडियाकर्मियों ने रोक लिया।
मीडियाकर्मियों ने डॉ. सिंह से पूछा कि उत्तरप्रदेश छत्तीसगढ़ के पीडीएस मॉडल को स्वीकार कर रहा है तो क्या छत्तीसगढ़ में भी गोवध पर प्रतिबंध लगेगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां ऐसी स्थिति नहीं है, क्या आपने कहीं ऐसा होते देखा है।
आगे उन्होंने कहा कि यदि मामला सामने आया तो जो ऐसा करेगा उसे लटका दिया जाएगा। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री केदार कश्यप व जगदलपुर विधायक संतोष बाफना भी मौजूद थे।