मध्यप्रदेश को मंथन साउथ एशिया अवार्ड
मध्यप्रदेश को पटवारियों की भर्ती के लिए ली गयी ऑनलाइन परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रतिष्ठित मंथन अवार्ड साउथ एशिया एण्ड एशिया पेसिफिक 2012 प्राप्त हुआ है। ई-गवर्नेन्स श्रेणी में प्रदेश को यह पुरस्कार वर्ष 2012 के लिए मिला है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए मध्यप्रदेश का चयन 16 सदस्यीय जूरी द्वारा किया गया। जूरी में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, प्रतिष्ठित प्रोफेशनल, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।मध्यप्रदेश सरकार के उपक्रम एमपी ऑनलाइन के लिए यह पुरस्कार एमपी ऑनलाइन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रमोद भार्गव ने शनिवार को दिल्ली में एक समारोह में प्राप्त किया। यह पुरस्कार दक्षिण एशिया और एशिया प्रशांत क्षेत्र के 36 देश में ई-कन्टेन्ट, सृजनात्मकता तथा डिजिटल इनोवेशन के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए दिया जाता है।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मार्च में देश में पहली बार, मध्यप्रदेश में एमपी ऑनलाइन ने पटवारी भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा ली। एक लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। कुल रिक्त पद 2,742 थे। प्रक्रिया के सत्यापन के बाद 85 हजार आवेदक ने भाग लिया। पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया सिर्फ 55 दिन में पूरी हो गयी।यह प्रक्रिया इतने सुगम और पारदर्शी ढंग से की गयी इसमें एक भी प्रकरण न्यायालय में नहीं गया।