एपी में दो जून तक हर घर में गैस की आपूर्ति
एन चंद्रबाबू नायडू

 

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के सभी घरों में इस वर्ष दो जून तक खाना पकाने की गैस उपलब्ध कराने की राज्य सरकार की प्रतिबद्वता दोहराई है। उन्होंने अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि राज्य सरकार की योजना राज्य को धुआं रहित बनाने की है तथा इस दिशा में जिलाधिकारियों की भूमिका अहम है।

उन्होंने जिलाधिकारियों से उन परिवारों के बारे में आंकड़े उपलब्ध कराने को कहा जिन्हें अभी तक एलपीजी कनेक्शन नहीं मिल पाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के पश्चिमी गोदावरी जिले में शत प्रतिशत गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिए गए हैं और यह जिला अन्य जिलों के लिए एक उदाहरण बन सकता है। मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि अभी 28,49,390 घरों में गैस कनेक्शन दिए जाने बाकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हर दिनों में आपूर्ति विभाग के साथ समीक्षा बैठक करेंगें और इस दौरान प्रगति की जानकारी लेंगें।