नरसिंहपुर जिले के बरमान कलां जनसंवाद में मंत्री गोपाल भार्गव
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि बिना नर्मदा के प्रदेश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। मध्यप्रदेश से नर्मदा को कम कर दिया तो उसकी स्थिति वैसे ही होगी जैसे कि बिना प्राण का शरीर होता है। नर्मदा के कारण ही लाखों हेक्टेयर जमीन सिंचित हो रही है। बिजली मिल रही है, शहरों और कस्बों में पेयजल की सप्लाई हो रही है। नर्मदा विरासत है, इसे सहेजकर रखना है। उन्होंने नागरिकों का आव्हान किया कि नर्मदा को निर्मल बनाये रखने के लिए कहीं पर भी उसमें गंदगी प्रवाहित न होने दें। श्री भार्गव नर्मदा सेवा यात्रा के नरसिंहपुर जिले के बरमानकलां पहुँचने पर जनसंवाद को संबोधित कर रहे थे।
श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास और तरक्की में नर्मदा मैया का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में नर्मदा सेवा यात्रा सबसे बड़ा अभियान है। लोग नर्मदा के प्रति आस्था रखते हैं। इस आस्था को आचरण में बदलने की आवश्यकता है। नर्मदा का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि नर्मदा किसी एक धर्म के लिए नहीं बल्कि प्राणी मात्र का कल्याण करती है। उन्होंने बताया कि आज के जनसंवाद में सभी धर्म के धर्माचार्य शामिल हैं, जो इस बात का प्रतीक है कि नर्मदा से सभी धर्म के लोग समान रूप से लाभांवित होते हैं। पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री ने जनसमुदाय को यात्रा के पवित्र उद्देश्यों की पूर्ति में योगदान और इसके लिए दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प दिलवाया।
मध्यप्रदेश गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री स्वामी अखिलेश्वरानंद ने नर्मदा के पौराणिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यावरणीय, आर्थिक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा पर्यावरण, मृदा, नदी, वनस्पति, वन्य प्राणियों और जलचरों के संरक्षण की अनूठी यात्रा है। यात्रा सफल प्रभावी और सार्थक सिद्ध हो रही है।
यात्रा के संयोजक डॉ. जितेन्द्र जामदार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यात्रा के माध्यम से नर्मदा के संरक्षण का संकल्प लिया है, जिसे सभी को पूरा करना होगा। नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि संत, समाज एवं सरकार के समन्वय से नर्मदा सेवा यात्रा जन-आंदोलन का रूप ले चुकी है। जन संवाद के दौरान अतिथियों ने नर्मदा सेवा यात्रा के ध्वज एवं कलश और कन्याओं का पूजन किया।
स्वागत लक्ष्मी कार्यक्रम में मोना/ गोविंद नौरिया की बेटी का नाम सौम्या रखा गया। सौम्या को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन खनिज निगम के अध्यक्ष श्री शिव कुमार चौबे ने किया।
इस अवसर साध्वी प्रज्ञा भारती, पदमदास महाराज, स्वामी परमानंद महाराज, सिख समाज से श्री ज्ञानी, ईसाई समाज से श्री जोसेफ, मुस्लिम समाज से मो. इश्तयार, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक सर्वश्री जालम सिंह पटेल, संजय शर्मा, शैलेन्द्र जैन, सागर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजा दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटेल एवं उपाध्यक्ष श्रीमती शीला देवी ठाकुर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र फौजदार, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे, साधु- संत, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
यात्रा और जन-संवाद के लिये गाँव में पीले चावल और निमंत्रण पत्र द्वारा ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया था। धार्मिक और आध्यात्मिक माहौल में ग्रामीणों ने बंदनवार और राँगोली से गाँव की साज-सज्जा कर यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।