कलेक्टर-एसपी सरकारी दलाल के रूप में काम करते रहे : अरुण यादव
कलेक्टर-एसपी सरकारी दलाल

 

 

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने अटेर विधानसभा क्षेत्र में भारी गड़बड़ी के आरोप लगाए। मुख्य निवार्चन पदाधिकारी सलीना सिंह से अटेर के 41 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की। यादव ने उनसे कहा कि अटेर में कलेक्टर-एसपी, सरकार के दलाल के रूप में काम करते रहे।

इस पर सलीना सिंह ने निष्पक्ष चुनाव होने की बात कही और बताया कि आप लोगों ने दिल्ली निर्वाचन आयोग को जो-जो वीडियो व शिकायतें भेजी थीं, वहां से जैसे-जैसे शिकायतें आईं, उन पर तुरंत संबंधित अधिकारियों से एक्शन कराया गया।

यादव ने आरोप लगाया कि हमने अटेर और बांधवगढ़ उपचुनाव में जिस तरह की आशंकाएं जताई थीं, वह सही साबित हुईं। अटेर से पुलिस पार्टी के 40 पोलिंग एजेंट उठा ले गई थी, जिसकी शिकायत की गई तो सुबह 30 लोग छूटे, लेकिन रविवार शाम तक 10 पोलिंग एजेंट का कोई पता नहीं चला। अटेर बीजेपी प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे से मारपीट कर गाड़ी में तोड़फोड़ की। पुलिस जवान की बंदूक छीन ली गई। कई जगह मतदान केंद्रों पर कब्जा किया गया। बीजेपी प्रत्याशी के साथ आपराधिक प्रवृत्ति के स्थानीय लोग ही नहीं, यूपी से बुलाए गए गुंडातत्व भी मतदान के दौरान देखे गए।